लखनऊ । यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य के कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ समेत 24 जिलों में मौसम विभाग ने आंधी, पानी और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। जैसा कि पूर्वानुमान अनुमान लगाया गया था कि प्रदेश में मानसून आने के पहले भारी बरसात होगी। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, बदायूं, शाहजहांपुर में भारी बरसात होने के साथ तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया। इसके अलावा लखीमपुर खीरी, हरदोई, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, उन्नाव, लखनऊ, फतेहपुर, महोबा, गोरखपुर, संत कबीर नगर महाराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, बांदा में बरसात होने की संभावना जताई गई है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post