बहराइच। शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला श्रम बन्धु बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्रता रखने वाले सभी श्रमिकों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड योजना से आच्छादित किया जाय। डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शीर्ष प्राथमिकता एवं अतिमहत्वाकांक्षी योजना से श्रमिकों को जोड़ने के लिए आरोग्य मित्र, जन सुविधा केन्द्रों के संचालकों, उचित दर विक्रेताओं, श्रम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा इस क्षेत्र में कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठनों तथा स्वैच्छिक संसथाओं से सहयोग प्राप्त किया जाय। डीएम डाॅ. चन्द्र ने श्रम विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्थाओं एवं सम्बन्धित विभागों की बोर्ड पोर्टल आईडी जनरेट कर लेबर सेस समय से जमा करवायें तथा उसकी फीडिंग का कार्य भी समय अन्तर्गत पूर्ण किया जाय। बैठक के अन्त में आज़ादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सफल आयोजन के उद्देश्य से सभागार में मौजूद अधिकारियों, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं व्यापारी बन्धुओं के साथ डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा देश भक्ति गीत ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊॅचा रहे हमारा’’ के सामूहिक गान से प्रेरित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एस.के. सिंह, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, डी.सी. मनरेगा के.डी. गोस्वामी, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी व अन्य अधिकारी, विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा जिला श्रम बन्धु के सदस्यगण मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post