निर्माणाधीन पानी टंकी से टपकनें लगा पानी

सोनभद्र। जिले में नमांमि गंगे योजना हर घर नल योजना के अंतर्गत तेनुडाही परियोजना के अधीन निर्माणाधीन पानी टंकी डोरिया गांव में पानी भरते ही टपकने लगा जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी है।हर घर नल योजना के अंतर्गत नगवा ब्लाक में डोरिया गांव में निर्मित पानी टंकी पानी टेस्टिंग के दौरान भरते ही टपकने लगी है। टंकी में गांव के ही समरसेबल द्वारा पानी भरा गया टंकी आधा ही भरी तो जगह-जगह से टपकने लगा। इसके संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि परमानन्द सिंह के शिकायत दर्ज कराई परन्तु उनका आरोप है कि मौके पर कोई जांच करने नही आया और टंकी निर्माण गुणवत्तापूर्ण है का रिपोर्ट लगा दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर ब्लॉक प्रमुख नगवां आलोक कुमार सिंह डोरिया गांव में जाकर लोगों से जन समस्या पूछ रहे थे तभी ग्रामीणों ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना से बनी टंकी टपक रही है। निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने मौके पर पाया कि पानी टंकी टपक रही है। प्रमुख आलोक सिंह ने कहा कि नगवा ब्लाक के नमामि गंगे परियोजना शुरू से ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है यह भ्रष्टाचार का ही नतीजा है की टंकी बनते ही टपकने लगी है । इस टंकी से क्षेत्र के लोगों का पानी की सप्लाई नहीं किया जा सकता है इसकी शिकायत संबंधित उच्च अधिकारियों से की जाएगी। इस टंकी से डोरिया आमडीह कुरवल खलियारी रायपुर रईया झरना कोहरवाल देवरी मय देवरा दुबेपुर भैरोपुर वैनी पवनी पटवध सेमरिया बिजवार चैखड़ा लगभग 50 गांव की पानी की सप्लाई होना है। इस मामले को प्रधान प्रतिनिधि परमानन्द ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर जांच की मांग की थी। उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को जांच हेतु नामित किया था लेकिन अधिशासी अभियंता ने अपने कार्यकाल में ही बैठकर रिपोर्ट लगा दिया कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण है किसी प्रकार की कमी नहीं है। ऐसी स्थिति में पुनः प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र को अवगत कराया गया। उन्होंने ने पुनः जाच का आश्वासन दिया है।