जिला कारागार मे दस दिवसीय कालीन बुनाई प्रशिक्षण शिविर का हुआ सम्पन्न

गुरमा (सोनभद्र) जिला कारागार गुरमा में उद्योग एवं उद्यम निदेशालय प्रदेश सरकार के सौजन्य से दस दिवसीय कालीन बुनाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सकुशल संपन्न हो गया। जिसमें प्रशिक्षित 25 बंदियों को मुख्य अतिथि आर पी गौतम उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र सोनभद्र के द्वारा प्रशिक्षण के पश्चात प्रमाण पत्र भी वितरित किए उन्होने बताया की सरकार की तरफ से चलाई जा रही विकास योजनाओं के तहत जिला उद्योग केंद्र सोनभद्र की ओर से दस दिवसीय कालीन बुनाई प्रशिक्षण शिविर का आज समापन समारोह मनाया गया। जिसमें बंदियों ने अपना प्रशिक्षण पुरा किया साथ ही प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। जिससे जिला कारागार से रिहाई होने पर किसी रोजगार के लिए मोहताज नहीं रहेंगे और 25 लाभार्थिय बंदियों को जल्द ही लूम भी वितरण किया जाएगा। जेल से रिहा होने के बाद कालीन बुनाई कर अपना व्यवसाय स्थापित कर आत्म निर्भर बन सकें। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, जेलर जगदम्बा प्रसाद दुबे, अनुराग मिश्रा,मो, इफ्तिखार, डिप्टी जेलर सुरेश कुमार,सिध्दार्थ इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सौरभ श्रीवास्तव जेल अधीक्षक ने किया।