
जौनपुर। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम में विकासखण्ड स्थित कम्पोजिट विद्यालय डीहअशरफाबाद को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ है। विद्यालय के 27 बच्चों ने योग्यता आधारित परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए जनपद सहित पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।विद्यालय की इस उपलब्धि पर बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य सहित क्षेत्रीय प्रबुद्ध लोगों ने विद्यालय के शिक्षकों को शुभकामना दी है। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस दौरान प्र.प्रधानाध्यापकदुष्यन्त मिश्र, राधेश्याम, संजय सिंह, सन्तोष कुमार वर्मा, उदय कृष्ण यादव, अनुराग डोगरा, सुमन अग्रहरि, मनोरमा सिंह, मीनू गुप्ता समेत विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।