बांदा।रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में बिजली गुल होने की बड़ी समस्या बनी है। 21 घंटे तक बिजली गुल रहने से मरीज उपचार के लिए परेशान होते रहे। कई मरीजों के आपरेशन नहीं हो सके। ओपीडी भी प्रभावित रही है। गर्मी से मरीज परेशान होते रहे हैं।वर्षा की वजह से मेडिकल कालेज की मेन लाइन में मंगलवार को फाल्ट हो गई थी। जिसको विद्युत विभाग ने किसी तरह गुरुवार शाम सुधारा था। लेकिन कुछ ही घंटे बाद करीब सात बजे वहां की बिजली दोबारा गुल हो गई थी। इससे पूरी रात कालेज की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। शुक्रवार को दिन में बिजली न होने की समस्या बनी रही। इसी बीच एक हजार लीटर से ज्यादा डीजल जनरेटरों में खप गया। इसके बाद भी करीब 12 से 15 आपरेशन नहीं हो पाए। मरीजों को बिजली आने पर अगले दिनों में आपरेशन करने को कहा गया। जिससे मरीज परेशान होते रहे हैं। ओपीडी में मरीजों की संख्या कम रही। रोजाना जहां 1200 मरीजों की ओपीडी चल रही थी। वहीं कुल करीब सात सौ मरीज ही चिकित्सकों ने देखे। कई जगह अंधेरा होने से चिकित्सीय कार्य बाधित रहा है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post