विटोरी की नजरें भारत दौरे पर लगीं

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की नजरें अगले साल होने वाले भारत दौरे पर लगी हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जिस प्रकार पाकिस्तान ओर श्रीलंका में जीत दर्ज की है उससे उसका हौंसला बढ़ा हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच डैनियल वेटोरी के अनुसार अलग-अलग जगहों पर हालात अगल-अलग तरह के होत हैं। अगर आप मोहाली में खेलते हैं तो पाकिस्तान जैसी सपाट विकेट मिल सकती है, वहीं अगर आप वानखेड़े में खेलते हैं तो वह श्रीलंका के गाले जैसी विकेट रहेगी जहां स्पिनरों को सहायता मिलेगी।वेटोरी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अब स्वीप शॉट से ज्यादा रन बनाने का प्रयास कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो की अधिकतर बाउंड्री स्वीप या रिवर्स-स्वीप से आयीं। वेटोरी ने हालांकि कहा कि कई मायनों में भारत में वह स्वीप करते हुए बाउंड्री बटोरने में इतना सफल नहीं होंगे क्योंकि भारत में हालात अलग रहेंगे।