देवरिया।। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोशल आडिट कार्यक्रम/बा0सा0आ0रो 0प्रो०यो0 की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की गई। इस दौरान वर्ष 2019-20 व 2021-22 में किये गये सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों की समीक्षा विकास खण्डवार किया गया।समीक्षा के दौरान वर्ष 2019-20 में प्राप्त कुुल प्रकरणो की संख्या 2554, वित्तीय अनियमितता/वित्तीय विचलन की धनराशि 32.43 लाख, वसूल की गयी धनराशि 5.28 लाख, निस्तारित प्रकरणों की संख्या 248 एवं अवशेष प्रकरणों की संख्या 2306 तथा वर्ष 2021-22 में प्राप्त कुुल प्रकरणो की संख्या 2994, वित्तीय अनियमितता/वित्तीय विचलन की धनराशि 13.17 लाख, वसूल की गयी धनराशि रिक्त, निस्तारित प्रकरणों की संख्या 36 एवं अवशेष प्रकरणों की संख्या 2958 पाया गया। वित्तीय वर्ष 2019-2020 व 2021-2022 के वित्तीय प्रकरणों की समीक्षा में पाया गया की वित्तीय वर्ष 2021-2022 में 13.43 लाख के वसूली के सापेक्ष 0.56 लाख की वसूली करायी गयी है। इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी बैतालपुर द्वारा बताया गया की मु0 20301.00 की वसूली करा ली गयी है परन्तु अपलोड नहीं कराया जा सका है। खण्ड विकास अधिकारी देवरिया सदर, गौरीबाजार व तरकुलवा द्वारा अभी तक कोई वसूली नही की गयी है। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) विकास खण्ड देवरिया सदर, गौरीबाजार व तरकुलवा को वसूली न कराये जाने के सम्बंध में चेतावनी पत्र निर्गत किया गया तथा खण्ड विकास अधिकारी देवरिया सदर, गौरीबाजार व तरकुलवा को निर्देशित किया गया की वित्तीय प्रकरणों की धनराशि की शतप्रतिशत वसूली कराकर संम्बंधित हेड में जमा कराना सुनिश्चित करें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post