विद्युत पोल पर लगवाई गई स्ट्रीट लाइटे, जगमग हो उठा कस्बा

रुपईडीहा, बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम सभा केवलपुर रेलवे लाइन के उस पार देहात रानीपुरवा केवलपुर इन दिनों स्ट्रीट लाइट की रोशनी से जगमगा उठा है। यह लाइट हर वार्ड में विद्युत पोल पर लाइट लगवाई गईं। विद्युत पोल पर स्ट्रीट लाइट ग्राम सभा केवलपुर प्रधान हाजी अब्दुल कलीम ने ग्राम पंचायत की तरफ से कस्बा एंव देहात में स्ट्रीट लाइट लगवाने के कार्य प्रारंभ किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप ग्राम प्रधान हाजी अब्दुल कलीम ने बताया कि ग्राम सभा में 200 लाइट लगनी है। जिसमे 100 लाइट लग चुकी है। प्रधान ने लाइट लगवाने का अभियान छेड़ रखा है। क्योंकि भारत-नेपाल सीमा का यह कस्बा सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील है। जिसको देखते हुए प्रधान ने हर चैराहे पर व विद्युत पोलों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने का निर्णय लिया है। जिससे कस्बा जगमग हो उठा है। प्रधान द्वारा कस्बे को रोशन किए जाने को लेकर कस्बा निवासी जाफर इमाम रिजवी, सुमन देवी वार्ड न. 1की सदस्या निर्मला देवी, सदस्या वार्ड न. 2 मुकीत अंसारी, वार्ड न. 10 भीम सेन मिश्रा, पूर्व सदस्य इरसाद हुसेन, रहीम बक्स, अरविन्द शुक्ला आदि सैकड़ो लोगों ने प्रशंसा करते हुए मांग की है कि कस्बे के सभी विद्युत पोलो पर स्ट्रीट लाइट लगाई जानी चाहिए। इससे कस्बे में रात्रि गश्त करने वाले सुरक्षा कर्मियों व पुलिस कर्मियों को भी फायदा होगा। कस्बे मे चोरी की घटनाओं में कमी आयेगी।