फतेहपुर। गुरुवार को व्यापार मंडल (कंछल गुट) के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के दिशा निर्देशन पर जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल के नेतृत्व में जिले के व्यापारियों ने कंेद्रीय वित्त मंत्री सीतारमन को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमे केंद्र सरकार से अभी हाल में ही आवश्यक वस्तुओं आटा, मैदा, बेसन, दूध, दही, पेपर, पेंसिल, एलीडी लाइट सहित अन्य वस्तुओं में की गई जीएसटी वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि खाने पीने की चीजों में जीएसटी वृद्धि की गई है। इससे जहां आम लोगों को मंहगाई की मार झेलनी पड़ेगी वहीं छोटे व गरीब तबके के व्यापारियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। उनका व्यापार चैपट हो जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से व्यापार मंडल ने मांग किया कि व्यापारियों व आम लोगों का ख्याल रखते हुए इस जीएसटी वृद्धि को तुरंत वापस लिया जाए। जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा कि उपरोक्त सभी मांगों को अगर जल्द पूरा किया जाए अन्यथा व्यापार मंडल सम्पूर्ण प्रदेश के गांव-गांव, बाजार-बाजार में इस कानून के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने भारत सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा कि आशा एवं विश्वास है कि प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री सभी मांगों को जल्द ही मानते हुए व्यापारियों के हित में निर्णय अवश्य करेंगें। इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नारायण गुप्त, उपाध्यक्ष रवि अवस्थी, जिला महामंत्री रिजवान डियर, रामबाबू गुप्ता, खागा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, महामंत्री अनिल साहू, संरक्षक कमलेश बाजपेई, युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल, मंत्री अनुराग शुक्ल, शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्त, महामंत्री दीपक साहू, संगठन मंत्री मिंटू सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post