राष्ट्रमंडल खेलों में बेहतर परिणाम के लिए पेनल्टी कॉर्नर पर ध्यान देना होगा : कोच

नॉटिंघम। भारतीय महिला हॉकी टीम की कोच यानेके शॉपमैन ने कहा है कि अगर भारतीय टीम को राष्ट्रमंडल खेलों में बेहतर परिणाम चाहिये तो उसे पेनल्टी कॉर्नर गोल में बदलने होंगे। कोच के अनुसार भारतीय टीम ने विश्व कप में काफी पेनल्टी कॉर्नर गंवाये थे। इसी कारण उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।कोच के अनुसार परिणाम पर नजर डालें तो विश्व कप में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था। हमने काफी पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए पर उन्हें गोल में बदल नहीं पाये। उन्होंने कहा कि इसके कई कारण हैं। हम जिस तरह के मैदान पर ट्रेनिंग करते हैं यह उससे अलग था। मुझे लगता है कि हम हालात से अच्छी तरह तालमेल नहीं बैठा पाए। इसलिए टीम को अभी से पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने के अपने तरीके को ठीक करना होगा।