बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक को रवाना हुए कावरियो का जत्था

कल्यानपुर कौशांबी। सावन महीने में बैजनाथ धाम स्थित बाबा बैजनाथ के दर्शन पूजन और जलाभिषेक के लिए जिले से प्रतिदिन कांवरियों का दल रवाना हो रहा है बड़े ही धूमधाम से बाबा धाम को रवाना होने वाले बाबा भक्त बाबा का जयकारा लगाते हुए जलाभिषेक के लिए जा रहे हैं बुधवार की सुबह तहसील सिराथू के कल्यानपुर बाजार,बरमतपुर, चकिया ,खोजवापुर ,शिवपुर से सैकड़ों कांवरियों ने बोल बम के जयकारे के नारे लगाते हुए बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुए।ऐसा कहा जाता है की बाबा धाम में जो भी याची जाता है भोले नाथ उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते है। हर हर महा देव ,बोल बम ,बोल बम ,जय शिव शंकर ,मैया पार्वती की जय के नारों के साथ कांवरियों का दल रवाना हो गया है।