
जौनपुर। जन शिक्षण संस्थान द्वारा चल रहे स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत मड़ियाहू कौशल विकास मिशन केंद्र पर निर्धारित विषय कचरा प्रबंधन पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव ने कचरे के प्रबंधन की जानकारी देते हुए बताया की कचरे का प्रबंधन आज के समय में बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और किसी भी सामान को जब तक हम उसका किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं तब तक प्रयोग करना चाहिए कचरे को हम पुनः प्रयोग के लायक बनाकर उपयोग कर सकते हैं। कचरे से सजावटी सामान, खाद इत्यादि बनाकर उसका हम प्रयोग कर सकते हैं। सहायक कार्यक्रम अधिकारी विनोद मिश्रा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में विक्रम राज सिंह, संध्या पटेल, यस यन तिवारी एवं शिशु सिंह उपस्थित रहे।