भारतीय टीम वेस्टइंडीज पहुंची , धवन ने साझा किया वीडियो

जमैका। शिखर धवन की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों की भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच गयी है। धवन इस दौरे पर भारतीय एकदिवसीय टीम की कप्तानी करेंगे। नियमित कप्तान रोहित शर्मा को एकदिवसीय सीरीज के लिए आराम दिया गया है। पांच मैचों की टी20 सीरीज में वापसी करते हुए रोहित कप्तानी करेंगे। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई को होगी। धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भेज है, जिसमें टीम इंडिया नजर आ रही है।इसमें टीम के कोच राहुल द्रविड़ अन्य खिलाड़ियों के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आए। धवन अभी भी भारतीय एकदिवसीय टीम में शामिल हैं हालांकि टेस्ट और टी20 टीम में वह जगह नहीं बना पाये हैं। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के साथ वापसी करते की थी। इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीता दर्ज की भी। इस दौरान पहले एकदिवसीय में उन्होंने नाबाद 31 रन बनाये थे हालांकि अगले दोनों एकदिवसीय मैच में वह दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाये थे। ऐसे में अब उनकी नजरें वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में फॉर्म हासिल करना रहेगा। इस सीरीज में उन्हें कप्तान के साथ ही सलामी बल्लेबाज की भूमिका भी निभानी होगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए रोहित के अलावा विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह के पास इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर अपने को साबित करने का अच्छा अवसर है।