देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने अन्त्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में समीक्षा की। इस बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी एवं जाहिद्दुल्लाह, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, सी०एस०सी० अनुपस्थित थे, जबकि इन्हें आई०सी०सी०सी० के माध्यम से बैठक में उपस्थित होने हेतु सूचना प्रेषित किया गया था, जिसके लिए इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । 17 जुलाई को ही विभिन्न ग्राम पंचायतों में 207 कैम्प लगाये गये थे जिसमें 194 कैम्पों पर ही वी०एल०ई० उपलब्ध रहे। शेष 11 कैम्पों में जहाँ वी०एल०ई० नहीं पहुॅचे उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु लोकेश प्रताप यादव, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, सी०एस०सी० को निर्देशित किया गया। लोकेश प्रताप यादव को यह भी निर्देशित किया गया कि जिन वी०एल०ई द्वारा इनमें सहयोग नहीं किया जा रहा है उनकी आई०डी० बन्द करने के लिए पत्र प्रेषित करें। 16 जुलाई की बैठक में 04 ब्लाकों के आरोग्य मित्र जिनका कार्य बहुत ही खराब था, के संबंध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी / आयुष्मान प्रभारी, देवरिया को निर्देशित किया गया था कि उनके विरूद्ध कार्यवाही कर अवगत करायें, परन्तु आयुष्मान प्रभारी द्वारा अभी तक कार्यवाही नहीं किया गया है, जिन्हें पुनः उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अगली बैठक में कृत कार्यवाही के साथ उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post