तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण वित्त विहीन शिक्षकों के समान किया जाए

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद कौशाम्बी के शिक्षकों द्वारा दिनांक 16 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित अपनी 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक कौशाम्बी को सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण,वित्त विहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन,2016 के आदेश द्वारा विनियमित सेवा निवृत्त शिक्षकों को नियुक्ति की तिथि से अर्ह कारी सेवा मानते हुए पेंशन आदि समस्त देयक का भुगतान करने, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति आदि अन्य मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर अविलंब पूर्ण करने की मांग दोहराई गई।उक्त मांगे पूरी होने तक संगठन द्वारा संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया।धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभाकर द्विवेदी एवम् संचालन जिला मंत्री चन्द्र कान्त शुक्ल ने किया,धरने में प्रमुख रूप से राजेन्द्र यादव,रामसुभग त्रिपाठी, सभा शंकर पाण्डेय, ओम प्रकाश, चंडिका मिश्रा, पुष्कर पांडेय, चन्द्र प्रकाश शुक्ल, शिव नरेश सिंह,सुनीता पांडेय,प्रीति सिंह,रेखा सिंह,सलिल त्रिपाठी, सुभाष चन्द्र सहित अनेकों शिक्षक उपस्थित रहे।