मुरली श्रीशंकर और अविनाश साबले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे, तेजिंदर बाहर

नई दिल्ली । भारतीय खिलाड़ियों ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार शुरुआत की है। भारत के 2 खिलाड़ी अपने-अपने इवेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। अविनाश साबले 3 हजार मीटर स्टीपलचेज की अपनी हीट में तीसरे नंबर पर रहे। उन्होंने रेस 8 मिनट 18.75 सेकंड में पूरी की। वहीं मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप के फाइनल राउंड में जगह बना ली है। वह ग्रुप-बी में 8 मीटर के साथ दूसरे नंबर पर रहे। इस साल फेडरेशन कप के दौरान उन्होंने 8.36 मीटर तक जंप लगाई थी। उन्होंने नेशनल इवेंट में 8.23 मीटर के साथ गोल्ड भी जीता था। लॉन्ग जंप की बात करें, तो अन्य खिलाड़ी मोहम्मद अनीस और जेसवीन एल्ड्रिन ने निराश किया और वे फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं। एल्ड्रिन ने 7.79 और अनीस ने 7.73 मीटर की जंप की। महिला कैटेगरी के 20 किमी रेस वॉक फाइनल में प्रियंका गोस्वामी 34वें स्थान पर रही। उन्होंने एक घंटा 39 मिनट और 42 सेंकड का समय लिया। इसी इवेंट के पुरुष कैटेगरी में संदीप कुमार 40वें स्थान पर रहे। उन्होंने रेस 1 घंटा 31 मिनट 58 सेकंड में पूरी की।भारतीय खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर भी शॉटपुट के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज ने पिछले महीने डायमंड लीग में 89।94 मीटर का थ्रो करके नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा था। वे मौजूदा सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।