स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार मिलने पर जतायी खुशी

चहनियां।चंदौली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद स्तर पर दिये जाने वाले स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल को मिलने पर विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन लल्लन आर तिवारी सहित सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों व अन्य स्टाप ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में शासन की मंशा के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता मिशन में शत प्रतिशत सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया है।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद स्तर पर आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर विद्यालयों को प्रोत्साहित करने व उनके अन्दर प्रतिस्पर्धा जागृत करने के लिए दिया जाता है। इसी के तहत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए जनपद स्तर पर राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल महुअरकला बलुआ को चयनित किया गया था। बीते बुधवार को जनपद मुख्यालय चन्दौली में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल महुअरकला बलुआ के प्रिंसिपल बृजेश सिंह को ओवर आल अवार्ड से पुरस्कृत करते हुए पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छ भारत मिशन योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया। उक्त पुरस्कार मिलने पर संस्थापक चेयरमैन लल्लन तिवारी, सेक्रेटरी राहुल एल तिवारी, प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू सहित सभी शिक्षकों व अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में शासन की गाइडलाइंस के अनुसार पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छ भारत मिशन में शत प्रतिशत सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया।