इंग्लैंड ने दूसरा एकदिवसीय जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल की

लंदन । इंग्लैंड ने दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 100 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की है। इस मैच में मेजबान टीम इंग्लैंड की जीत में नये गेंदबाज रीस टॉपली की अहम भूमिका रही। बांए हाथ के मध्यम तेज गति के गेंदबाज टॉपली ने 24 रन देकर 6 विकेट लिए। लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 49 ओवर में 246 रन बनाये। इसके बाद भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 38.5 ओवर में 146 रनों पर ही सिमट गयी। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड टीम ने मोईन अली के 47 और डेविड विली के 41 रनों की सहायता से 246 रन बनाये। भारत की ओर से स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मेजबान गेंदबाज टॉपली ने सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा को खाता खोले बिना ही पेवेलियन भेज दिया। , शिखर धवन भी 9 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद सूर्यकुमार यादव 27 और अनुभवी विराट 16 रन बनाकर आउट हुए। टॉपली ने 9.5 ओवर में केवल 24 रन देकर 6 विकेट लिए। वहीं डेविड विली, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन और मोईन अली को 1-1 विकेट मिला।विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शून्य पर ही आउट हो गये। हार्दिक पंड्या को मोईन अली ने अपना शिकार बनाया। हार्दिक ने 29 रन बनाए। वहीं रवींद्र जडेजा भी 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मोहम्मद शमी ने 28 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 23 रन का योगदान दिया।