चित्रकूट। धर्मनगरी में सावन माह के पहले दिन हजारों भक्त शिवालयों में उमड़े। मौसम में भी कुछ देर के लिए बदलाव आया। तेज गर्मी व उमस के बीच काफी देर के लिए बादल छाए रहे तो शिव भक्तों का जोश परवान चढ़ा। मंदाकिनी में डुबकी लगाकर भगवान मत्तगजेंद्रनाथ स्वामी का जलाभिषेक करने के लिए लंबी लाइन में अपनी बारी के आने का इंतजार करते रहे। जिले के अन्य शिवालयों में भी यही हाल रहा।श्रावण मास की शुरुआत होते ही रामघाट व शिवालयों का आकर्षण बढ़ गया है। सुबह से मंदिरों के घंटे घडियाल की गूंज रही। मंदाकिनी में डुबकी लगाकर भगवान शिव को जलाभिषेक करने के दौरान मंत्रो की गूंज चारों ओर सुनाई दी। पूरा माहौल शिवमय नजर आ रहा था। मत्तगजेंद्र नाथ मंदिर के प्रमुख पुजारी बिपिन बिहारी व मैनेजर प्रदीप तिवारी ने बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए पुरूष व महिलाओं की अलग लाइन बनाई गई थी। इसके अलावा वन वे मार्ग भी बनाया गया इससे श्रद्धालुओं को कम परेशानी हुई। शाम को भगवान शिव की विशेष पूजा के साथ उनका श्रृंगार किया गया। शाम को आरती के बाद सैकडा़ें भक्त मंदिर परिसर व मंदाकिनी किनारे शिव चालीसा का पाठ करते रहे। इसके अलावा जिले के अन्य शिवालयों में भी सुबह से भक्तों की भीड़ जलाभिषेक के लिए लगी रही। राजापुर, मानिकपुर, बरगढ़, मऊ, पहाड़ी, भरतकूप, शिवरामपुर, सरैंया, खंडेहा, सीतापुर के शिव मंदिरों की सजावट की गई। मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर के प्रमुख पुजारी ने बताया कि इस सावन माह में चार सोमवार पडेंगे। सोमवार को भगवान की भव्य झांकी सजेगी और प्रसाद वितरण होगा। शिव मंदिरों के आसपास सुबह से ही पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। सबसे ज्यादा सुरक्षाकर्मी रामघाट से लेकर मंदिर की सीढिय़ों व मंदिर के अंदर तैनात रहे। डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला व एसपी अतुल शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post