दुद्धी (सोनभद्र)।कनहर सिंचाई परियोजना के मुख्य अभियंता हर प्रसाद गुरुवार को अमवार में चल रहे कनहर सिंचाई परियोजना से जुड़े सभी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात दोपहर बाद अमवार फिल्ड हास्टल पर पहुंचे कनहर चीफ ने पत्रकारों के सवाल का जबाव के दौरान बताया कि वर्तमान समय में भले ही परियोजना आर्थिक संकट से जूझ रही है,किन्तु इसके निर्माण कार्य अपने निर्धारित समय पर पूरा होने का भरोसा जताया।उनके मुताबिक़ मुख्य बाँध पर गेट लगाने का काम तेजी से चल रहा है। सोलह में छह गेट लगाये जा चुके है। सातवाँ लग रहा है,प्रथम चक्र में अगस्त माह के अंत तक दस गेट का काम पूरा कर लिया जाएगा। परियोजना को आर्थिक संकट से उबारने के लिए केन्द्रीय जल आयोग द्वारा परियोजना का तकनीकी निरीक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि सितंबर माह के अंतिम सप्ताह तक वहां से हरीझंडी मिल जायेगी।इसके बाद प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना द्वारा परियोजना को अपेक्षित आर्थिक मदद मिलने के साथ निर्माण कार्य में तीव्र गति देखने को मिलेगा इसके लिए गठित टीम द्वारा प्रति सप्ताह राज्य एवं केंद्र सरकार के पाले में चल रही तमाम गतिविधियों में प्रतिभाग कर रही है। कनहर चीफ ने बताया कि जिस तरह मुख्य बाँध पर कार्य को लक्ष्य की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है,ठीक उसी तरह सत्तर फिसद से अधिक मुख्य नहर का कार्य किया जा चुका हैद्य सहायक नहरों के निर्माण के लिए नब्बे फिसद भूमि क्रय किया जा चुका है।जबकि जल सुरंग का पचास फिसद एवं जल सेतु का कार्य भी करीब सत्तर फिसद पूरा किया जा चुका है।रेलवे एवं वन विभाग का क्लियरेंस होने के साथ उसे भी शीघ्रता के साथ पूरा कर लिया जाएगा। जबकि विस्थापितों के भी लगभग सभी समस्याओं का निराकरण किया जा चुका है।शेष बचे लोगों को धन मुहैया होते ही उनमे भी पैकेज का वितरण कर दिया जाएगा।इसके पूर्व वे अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार व सीमांत अग्रवाल के साथ कुडवा जल सुरंग कोलिनडूबा में जल सेतु ,नहरों के ठप कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जमीनी हकीकत से रुबरु होने के बाद वे साथ चल रहे संबंधित अधिशासी एवं सहायक अभियन्ताओं समेत अन्य मातहतों को कई दिशा निर्देश भी दिया। इसके पश्चात मातहत अभियंताओं व कार्यदायी संस्था के साथ फिल्ड हास्टल में बैठक कर तमाम गतिविधियों का बिन्दुवार चर्चा किया। श्री प्रसाद ने मातहत अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि वे अपनी तैयारी पूरी रखे,बारिश बाद आगामी नवंबर माह से बांध बाँधने की प्रक्रिया शुरू किया जा सके। इसमें किसी तरह की कोताही एवं ढिलाई बर्दाश्त नही करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि परियोजना के अन्य लंबित कार्यों को भी इस खाली पूरा करने का निर्देश दिया। जिससे परियोजना की अनुमोदित धनराशि स्वीकृत होने के साथ नहरों का कार्य भी बगैर किसी अवरोध के पूरा करने का अभियान शुरू किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने हाइड्रोलिक गेट लगाने में किसी तरह की कोई चूक न हो,इसके लिए जिस संख्या पर गेट लगाना हो,उस खंड में पूरा कार्य समाप्त करने के बाद ही दुसरे खंड की प्रक्रिया शुरू करे। वही कंपनी के अधिकारियों से भी कई मसलों पर सलाह मशविरा किया।इस मौके पर अधिशासी अभियंता एसपी चैधरी,राम आशीष,विनोद कुमार, सहायक अभियंता संजय गुप्ता,टीएन झा,आशुतोष मिश्रा,राजकुमार शर्मा, अवर अभियंता ,रतन श्रीवास्तव, दिग्विजय सिंह, नीरज प्रजापति के साथ कार्यदायी संस्था के संजीव कुमार, सत्यनारायण राजू आदि लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post