हिंदू की तुलना में  वो मुस्लिम और छोटे परिवार का पालन करें यही देशभक्ति होगी-सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज ।पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से राजापुर निज आवास पर पत्रकारों ने सवाल किया कि ओवैसी ने कहा है कि मुस्लिम समाज गर्भनिरोधक का इस्तेमाल करते हैं।अधिकांश मुस्लिम समाज अब गर्भनिरोधक तौर-तरीकों को अपनाती है और यूपी के मुख्यमंत्री ने जनसंख्या संतुलन की बात कही है जबाब देते हुए श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा पिछले कई दशक तक मुस्लिम समाज की जनसंख्या हिंदू समाज से तीन गुना बढ़ी है। ऐसे ओवैसी जैसे नेताओं की सोच में बदलाव लाना चाहिए और चीजों को स्वीकार करने की आदत डालनी चाहिए जिससे जो गलत है उसमें सुधार लाया जा सके। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो कहा है वह सही कहा है जनसंख्या विकास और अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक होता है। ओवैसी एवं मुस्लिम समाज के धर्मगुरु बाहर निकले और अपने समाज में जन जागरण अभियान चलाएं आज आवश्यकता है कि हिंदू की तुलना में  वो मुस्लिम और छोटे परिवार का पालन करें यही देशभक्ति होगी। एक अन्य सवाल पर कहा कि  मोदी जी ने अशोक स्तंभ का लोकार्पण किया है वह राष्ट्रीय प्रतीक है। सारनाथ में उसकी हाइट कम है। नए संसद में जो अशोक स्तंभ स्थापित हुआ है उसकी ऊँचाई बहुत ज्यादा है जब नीचे से देखेंगे तो न समझ विपक्ष की बोलने की आदत ने मुद्दा को वही हाल कर दिया जैसे सिर मुंडवाते ही ओले पड़े।