विराट के दूसरे एकदिवसीय में खेलने पर भी संदेह

लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में भी खेलना संदिग्ध है। विराट आजकल ग्रोइन इंजरी से परेशान हैं। इसी कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में भी नहीं खेल पाये थे। वहीं अब दूसरे एकदिवसीय तक भी उनका उबर पाना संदिग्ध नजर आ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार अभी तक उनकी चोट ठीक नहीं हुई है। ऐसे में वह लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे एकदिवसीय में भी शायद ही खेल पायें। बर्मिंघम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में क्षेत्ररक्षण के दौरान कोहली चोटिल हुए थे।पहले एकदिवसीय में विराट की जगह पर युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को अंतिम ग्यारह में जगह मिली थी। विराट के दूसरे एकदिवसीय में खेलने को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है।कोहली पहले ही खराब फॉर्म के कारण संघर्ष कर रहे थे अब चोट ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है। उनकी जगह पहले ही खतरे में थी और अब फिट नहीं होने के कारण यह समस्या और बढ़ गयी है। ऐसे में उनके पास टी20 विश्व कप की टीम में जगह बनाने के लिए काफी कम मैच रहेंगे। भारत को इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर भी जाना है। इस दौरे पर भारत को एकदिवसीय के साथ ही टी20 सीरीज भी खेलनी है। विराट को एकदिवसीय सीरीज से आराम दिया गया है पर टी20 सीरीज को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। अगर उन्हें टी20 सीरीज के लिए भी आराम दिया जाता है तो फिर वो सीधे एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। इन हालातों में विराट के पास टी20 विश्व कप से पहले फॉर्म में लौटने के लिए काफी कम मैच होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवीसय सीरीज में उनके पास फॉर्म में लौटने का अच्छा अवसर था जो अब निकलता नजर आ रहा है।