चित्रकूट। अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कांवड़ यात्रा श्रावण मास के संबंध में आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।एडीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए शिव मंदिरों के आसपास साफ सफाई, ब्लीचिंग, चूना आदि का छिड़काव अवश्य कराते रहें। अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रखें। उन्होंने एसडीएम व सीओ से कहा कि क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक अवश्य करें। शिव मंदिरों की सूची अवश्य लें। ताकि सभी जगह अच्छी तरह से सफाई कराई जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए श्रावण मास को देखते हुए रामघाट, परिक्रमा मार्ग सहित अन्य तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता, विद्युत, पेयजल व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय ने कहा कि कांवड़ यात्रा तो जनपद में नहीं होती है लेकिन शिव मंदिरों में सोमवार के दिन भीड़ अवश्य होती है। ध्यान देने की जरूरत है। शिव मंदिरों में पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में लगाई गई है। बैठक में सदर एसडीएम पूजा यादव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मऊ नवदीप शुक्ला, डीपीआरओ तुलसीराम, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, सीओ मऊ सुबोध गौतम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके चैराहा, ईओ राम अचल कुरील, मानिकपुर राम आशीष वर्मा, राजापुर बीएन कुशवाहा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post