नई दिल्ली। मशहूर ऑटोमोबाइल कलपुर्जों के क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठित बॉश लिमिटेड अगले पांच वर्षों में भारत में उन्नत ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकियों और डिजिटल मोबिलिटी खंड में 200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी। कंपनी के प्रबंध निर्देशक सौमित्र भट्टाचार्य ने वित्त वर्ष 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों से यह बात कही। भट्टाचार्य, जो बॉश ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि कंपनी पिछले वित्त वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान दो अंकों की वृद्धि को लेकर आशावादी है। उन्होंने बताया कि दुनिया आपूर्ति श्रृंखला संकट जैसी अभूतपूर्व चुनौतियों से गुजर रही है, जिसमें चिप की लगातार कमी, चीन में लॉकडाउन, यूक्रेन-रूस युद्ध और भू-राजनीतिक बदलाव शामिल हैं।भट्टाचार्य ने कहा, ‘इसके परिणाम स्वरूप दुनिया में उच्च मुद्रास्फीति देखने को मिल रही है। इसका असर हमने ब्याज दरों पर देखा है और इसने मंदी की आशंका के साथ अर्थव्यवस्था को धीमा कर दिया है।’ भविष्य की योजनाओं पर उन्होंने कहा, ‘हम भविष्य में निवेश कर रहे हैं…बॉश लिमिटेड अगले पांच वर्षों में उन्नत ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकियों और डिजिटल मोबिलिटी खंड में भारत में 200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।’बॉश लिमिटेड के अध्यक्ष मार्कस बामबर्गर ने कहा कि कंपनी वैश्विक कठिन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है और मजबूत ऑर्डर बुक के साथ उसके पास इलेक्ट्रोमोबिलिटी में एक मजबूत उत्पाद श्रृंखला है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post