लंदन । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर एश्ले जाइल्स ने भारतीय टीम को टी20 क्रिकेट का पावरहाउस करार दिया है। जाइल्स के अनुसार भारतीय टीम बेहद शक्तिशाली होने के साथ ही ऊपर से नीचे तक मजबूत है। साथ ही कहा कि जरुरत पड़ने पर उसके पास मुख्य खिलाड़ियों के अलावा जो भी वैकल्पिक खिलाड़ी हैं वह भी खेलने में कहीं से भी पीछे नहीं हैं। जाइल्स ने कहा, भारतीय टीम ऊपर से नीचे तक काफी मजबूत है। टीम की बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी आक्रमण भी बेहद मजबूत है। जाइल्स ने कहा कि जीत के लिए बल्लेबाजी के दौरान आपको गेंदबाजों पर दबाव बनाना होता है। कभी-कभी गेंदबाजों का दिन होता है, लेकिन आप चाहे कितने भी विकेट खोयें आपको आगे बढ़ना होता है और अधिक से अधिक रन बनाने का प्रयास करना होता है। यह भारतीय टीम ऐसा करने में पूरी तरह से सक्षम है। टी20 विश्व कप इस साल अक्टूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। पिछले साल भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से ही बाहर हो गयी थी। इस बार कई विशेषज्ञ भारत को प्रबल दावेदार मान रहे हैं क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है।