चित्रकूट। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक कामरेड राम प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर जिला सचिव का. अमित यादव ने कहा कि मौजूदा समय में आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक समस्याओं को देखते हुए देश की आवाम परेशाान है। अर्थव्यवस्था जर्जर हो चुकी है। ऐसे में सभी को सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना नौजवानों के लिए हितकर नहीं है। का. राम प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले में ग्रामीण सड़कें पूरी तरह से ध्वस्त हैं। भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है। गायों व अन्ना पशु गौशालाओं में सही ढंग से न रखने के चलते खेतों में टहल रहे हैं। जिससे किसान ऊहापोह की स्थिति में है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पार्टी का जिला सम्मेलन कामरेड रामचन्द्र सरस राष्ट्रीय परिषद सदस्य के पर्यवेक्षण में 24 जुलाई को होगा। इस दौरान कामरेड अमजद शाह महासचिव ऑल इंडिया नौजवान सभा के साथ पुलिस के अमानवीय बर्ताव पर जिला इकाई ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है। बैठक में चंद्रपाल पाल, महेंद्र प्रताप, सत्यहरन, रणधीर, राजेंद्र कुमार, शिवबरन, संदीप पांडेय, श्रीपाल प्रजापति, रोहित आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post