प्रयागराज।राम औतार यादव , जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया है कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (च्डम्ळच्) का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उक्त योजना के अन्तर्गत (सेवा एवं उत्पादन सेक्टर हेतु) उद्यम की स्थापना के लिए रू०-२५.०० लाख तक ऋण बैंको के माध्यम से दिलाये जाने का प्राविधान है। आरक्षित वर्ग के लाभाथियों को परियोजना लागत का ३५ प्रतिशत एवं सामान्य वर्ग के लाभाथिNयों को २५ प्रतिशत अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है तथा ग्रामीण क्षेत्र में उद्यम की स्थापना के उपरान्त ०३ वर्ष तक १३ प्रतिशत अधिकतम ब्याज उपादान भी नियमानुसार लाभार्थी को प्राप्त हो सकेगा।स्पष्ट है, कि इस योजना में उद्यम की स्थापना करने वाले उद्यमियों को बहुत अधिक लाभ प्रदान किया जा रहा है, जिसके कारण उद्यम की सफलता की संभावनाएं काफी बढ़ गयी है। ग्रामीण क्षेत्र में उद्यम की स्थापना हेतु यह योजना काफी सार्थक एवं लाभप्रद है। उक्त योजना के अन्तर्गत ऑंनलाईन आवेदन किया जा रहा है, तथा अनुदान प्राप्त होने की व्यवस्था भी ऑंनलाईन पोर्टल (ज्वदस पद मण्हवअण्पद) होने के कारण यह योजना पूरी तरह पारदर्शी है। उक्त योजना में विनिर्माण क्षेत्र के लिये रू० १० लाख और सेवा क्षेत्र के लिये रू० ५ लाख से अधिक की परियोजना लागत के लिये न्यूनतम ८वीं कक्षा उत्तीर्ण बैंकों से प्राप्त करके अपना उद्यम स्थापित कर सकते हैं। अतः इच्छुक उद्यमी अपना ऋण आवेदन पत्र दिनांक-३०.०६.२०२१ तक अनिवार्य रूप से ऑंनलाईन पर एजेन्सी में (ज्ञअपइ) का चयन करते हुए आवेदन कर सकते हैंै। ऑंनलाईन आवेदन करने के बाद प्राप्त प्रिन्ट आउट के साथ समस्त संलग्नको सहित किसी भी कार्यदिवस मे जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय,५९ दिलकुशा नया कटरा प्रयागराज में जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिये जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, प्रयागराज से मो० नं० ९५८०५०३१७६ से सम्पर्क कर सकते है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post