चहनियां।चंदौली।बलुआ बाजार में बरसात के पानी की निकासी न होने से लोगो के घरों व दुकानों में पानी घुसने से लोगो की मुसीबत बढ़ गयी है। मानो बरसात से पूर्व ही बाजार में बाढ़ जैसे हालात हो गये है।दर्जनों दुकानदारों के सामान तक चौपट हो गये है।जबकि पिछले वर्ष यही हालात होने पर प्रमुख कोटे से नाली का निर्माण भी कराया गया। किन्तु ठेकेदारों की मिलीभगत से फिर वही समस्या झेलने को बाजार वासी मजबूर है।बलुआ स्थित बाजार में अभी ठीक से बरसात भी नही हुई कि एक दो हल्की बरसात में ही बाजार में पानी भर गया।यह पानी बाजारवासियों के घरों व दुकानों में घुस गया है।जिससे दुकान का सामान भी चौपट हो गया है।बाजार से होते हुए लोग पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर स्नान दान करने जाते है।शव दाह करने वाले लोग पैदल पानी से होकर गुजरते है । जो शव सहित इसमे गिर जा रहे है।सावन के पवित्र महीने में यहां शृद्धालुओ की भीड़ लगती है।पिछले कई सालों से लोग इस समस्या को झेल रहे है।पिछले वर्ष इस समस्या को दूर करने के लिए गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल व भाजपा नेता अरबिन्द पाण्डेय ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व जिलाधिकारी को पत्रक दिया था।जिसपर ब्लाक प्रमुख के कोटे से ठेकेदार द्वारा पानी निकासी के लिए पुलिया का निर्माण हुआ किन्तु कमीशनखोरी के कारण जैसे तैसे निर्माण करा दिया गया।जो हाल पहले था वही हाल अब भी है । गन्दे पानी से संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है।बाजारवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस समस्या से निजात नही मिला तो लोग धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post