चित्रकूट। प्रजायत्न संस्था सेक्टर कपसेठी के 22 आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ प्रारंभिक बचपन और देखभाल कार्यक्रम को सुगम बनाने के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। संस्था निरंतर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, विभाग व समुदाय के साथ 3 से 6 साल के बच्चों की सीख को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। बच्चों की सीख को रुचिकर बनाने के लिए डीपीओ मनोज और सीडीपीओ कर्वी पीडी विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में सोमवार को अपने कार्य क्षेत्र के 22 आंगनवाड़ी केंद्रों को सीखो सिखाओ अधिगम सामग्री प्रदान की गई।
डीपीओ ने कहा कि इस सामग्री से बच्चो को न सिर्फ अपनी उम्र के सापेक्ष तय किए आउटकम को पाने में मदद मिलेगी बल्कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सिखाने में भी काफी सहायक होगा। सीडीपीओ ने कहा कि जिम्मेदारी है कि सीख सामग्री का बेहतर उपयोग करें। कार्यक्रम में कपसेठी सेक्टर की 17 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक रंजना, संस्था की रोशनी, अमित, सूर्यकांत, शिखा, राहुल उपस्थित रहे।