राष्ट्रहित में कार्य करती है कायस्थ महासभा: ह्रदय नारायण

जौनपुर। कायस्थ महासभा देशहित राष्ट्रहित समाजहित के लिए कार्य करती थी व करती रहेगी । उक्त विचार अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ह्रदय नारायण श्रीवास्तव नेएक होटल में समाज के लोगो से वार्ता के दौरान कही । उन्होंने कहा कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी जितेन्द्र नाथ सिंह के नेतृत्व में पूरे देश के कोने कोने तक संगठन का विस्तार कर महासभा को मजबूत कर रही हैं कायस्थ महासभा हर कायस्थों के हित व उत्थान के लिए दृढ़संकल्पित हैं महासभा का वृक्षारोपण अभियान चल रहा है हर कायस्थ देशहित में एक पेड़ जरूर लगाएं । कायस्थ समाज के प्रबुद्ध जनो से कहा कि आप सब प्रतिदिन रोज एक कायस्थ परिवार में जाये व उनके साथ बैठकर उनका सुखदुःख सुने इससे लोग महासभा को अपना समझकर महासभा से जुड़ेंगे उत्तर प्रदेश में कायस्थ महासभा कायस्थ समाज के हित के लिए अनेक कल्याणकारी योजना चला रही हैं। कहा की कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा शीघ्र ही लखनऊ में एक राष्ट्रीय स्तरीय कायस्थ सम्मलेन आयोजित किया जाएगा जिसमें पूरे देश से लोग भाग लेंगे उसमे कायस्थ समाज के सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने ने कायस्थ महासभा संगठन की समीक्षा किया और संगठन को मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश दिया। राजनैतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शेखर कुमार श्रीवास्तव, आनंद मोहन श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव ,प्रदीप श्रीवास्तव ,प्रदीप अस्थाना ,संजय श्रीवास्तव ,दयाल सरन ,अजय श्रीवास्तव शशि श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव सहित पंकज श्रीवास्तव हैप्पी विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार शरद श्रीवास्तव अनुपम श्रीवास्तव, आतिश श्रीवास्तव आदि ने प्रदेश अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।