पुण्यतिथि पर मुक्त विश्वविद्यालय ने किया राजर्षि टंडन को याद

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के गंगा परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में शुक्रवार  को  भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन  किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने राजर्षि टंडन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि राजर्षि टंडन भारत के सच्चे सपूत थे। हमें उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने गंगा परिसर में राजर्षि पंचवटी की स्थापना की एवं विश्वविद्यालय के निदेशकों एवं शिक्षकों के साथ वृक्षारोपण किया।श्रद्धांजलि सभा तथा वृक्षारोपण के अवसर  पर कुलसचिव एवं कृषि विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर पी पी दुबे, प्रोफेसर ओमजी गुप्ता, प्रोफेसर जी एस शुक्ल, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर पीके स्टालिन, डी पी सिंह, प्रोफेसर पी के पांडेय, प्रोफेसर रुचि बाजपेई, प्रोफेसर छत्रसाल सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।