डीएम ने पौध रोपण कर वन महोत्सव का किया शुभारम्भ

बहराइच। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जनपद टेण्डवा बसन्तपुर स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी नर्सरी का निरीक्षण कर वर्षाकाल-2022 में पौधरोपण के लिए पौधों की उपलब्धता का जायज़ा लिया। नर्सरी में पाकड़ व कचनार के 05-05 पौधों का रोपण कर वन महोत्सव का श्रीगणेश किया। नर्सरी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने नर्सरी में पौधों की उपलब्धता तथा पौध उठान के बारे में प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर डीएम डॉ. चन्द्र ने जनपदवासियों से अपील की कि वर्षाकाल के दौरान कम-से-कम 01 पौधे का रोपण अवश्यक करें। नर्सरी के निरीक्षण के दौरान मौजूद कृषकों से डीएम ने विगत वर्षों में कराये गये पौधरोपण की स्थिति, श्रमिकों के भुगतान के बारे में भी फीड बैक प्राप्त किया। नर्सरी के निरीक्षण के दौरान पौधों की स्वस्थ स्थिति तथा अच्छी ऊँचाई पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वन विभाग को निर्देशित किया कि समय से पौध उठान सुनिश्चित करायें ताकि नियत तिथि पर वृक्षारोपण कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। डीएफओं श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शासन के निर्देशों के क्रम में 05 जून से प्रारम्भ होने वाले पौधरोपण के लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा युद्ध स्तर पर पौध उठान का कार्य किया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि इस वर्ष जनपद में 69.7 लाख पौधों का रोपण किया जाना है। वन विभाग की 35 नर्सरियों में लगभग 92 लाख पौध उपलब्ध हैं। श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए वृक्षारोपण को जनांदोलन का रूप देकर अधिक से अधिक भू-भाग पर हरियाली विकसित की जाये।