चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी पर अंकुश लगाने को पुलिस ने अभियान चलाकर दो ट्रैक्टर, ट्राली व बाइक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी ने पत्रकारों को पकड़े गए आरोपियों के संबंध में जानकारी दी है। गुरुवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय, सीओ राजापुर एसपी सोनकर के पर्यवेक्षण में एसओजी व सर्विलांस प्रभारी एमपी त्रिपाठी, धानाध्यक्ष दीपेन्द्र कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने दो अंतर्राज्यीय वाहन चोरो को पकड़ कर दो ट्रैक्टर, एक ट्राली, बाइक बरामद की है। मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए मोहरवा नदी पुल के समीप से अदनान पुत्र वजाहत अली उर्फ गुलाम निवासी कोट थाना खखरेरू फतेहपुर के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर ट्राली, मुशीद अहमद पुत्र नफीस अहमद निवासी वार्ड नंबर सात जमुना स्टाफ कालोनी राजबाग भालूमाड़ा अनुपुर मप्र के पास से ट्रैक्टर बरामद हुआ है। पूछताछ में बताया कि खखरेरू गांव का जफूल हसन उर्फ बटला पुत्र मकबूल जो बाइक छोड़कर फरार हो गया था। तीनो ने दो माह पूर्व फतेहपुर कचहरी से बाइक चोरी की थी। वाहनो को नदी के कछार में छिपाकर रखे थे। जिन्हे बेंचने के लिए छत्तीसगढ़ ले जा रहे थे। दोनो आरोपियों के खिलाफ फतेहपुर व राजापुर थाना में चोरी, मारपीट आदि विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए चोर मप्र व उप्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी के आरक्षी राजबहादुर, रईश खां, जितेन्द्र कुमार, आदित्य कुमार, शरद कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, आशीष कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, राजापुर थाना के एसआई सुबेदार बिन्द, पवन कुमार प्रधान, आरक्षी विजय कुमार पटेल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post