कौशाम्बी।भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन के नेताओं ने संजय सिंह यादव जिलाध्यक्ष की अगुवाई में चायल तहसील के उपजिलाधिकारी का घेराव कर ज्ञापन सौंपा है जिलाध्यक्ष ने जानकारी दिया कि दिनांक 13 जून 2022 को ज्ञापन के माध्यम से उपजिलाधिकरी और बीडीओ नेवादा को अवगत कराया गया था कि ग्राम बल्हेपुर में दबंग द्वारा हैंड पंप में मोटर डाल कब्जा कर लिया गया है।15 दिन बीतने के बाद भी बिकास खण्ड अधिकारी नेवादा दबंग के खिलाफ कोई कार्यवाही नही किया बिकास खण्ड अधिकारी नेवादा के झूठे अस्वासन के कारण मजबूरन किसान यूनियन को यह कदम उठाना पड़ा।आज दिनांक 28 जून को जिलाध्यक्ष संजय सिंह यादव के अगुवाई में तमाम किसान चायल तहसील में अनिशिचतकालीन धरने पर बैठ कर उपजिलाधिकारी का घेराव करने लगे धरने के लगभग 3 घंटे बाद उपजिलाधिकारी एवं वी डी ओ नेवादा धरने पर बैठे किसानों के पास आये और समस्या को सुना जिलाध्यक्ष संजय ने कहा कि जब तक दबंग के खिलाफ कार्यवाही नही होगी हम किसान यहाँ से नही उठें गे उपजिलाधिकारी ने तत्काल वीडीओ नेवादा को आदेशित किया कि तत्काल मौके पर जाकर हैंड पंप को दबंग से मुक्त करवाइये जब तक कार्य नही हुआ तब तक किसान यूनियन के कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे उप जिलाधिकारी ने जब जानकारी दिया कि हैंड पंप किसानों के लिये दबंग से मुक्त करा दिया गया है तब जाकर धरना समाप्त हुआ इस मौके पर उपजिलाध्यक्ष राजू सिंह यादव,तहसील अध्यक्ष फिरोज अहमद,जिला महासचिव उदय सिंह यादव,रामलाल युवा तहसील अध्यक्ष,रामकुंजन पटेल,रामबाबू,महिला ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता देवी,कमलेश राव,रामजतन पाल,एवं जिला मीडिया प्रभारी राजू सिंह के साथ किसान यूनियन के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post