चहनियां।चंदौली। धूप व उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है । ऊपर से बिजली की अनियमित कटौती व लो वोल्टेज से ग्रामीण उपभोक्ता त्रस्त है । पुनः रात्रि कटौती में बिजली कटौती शुरू हो चुकी है ।दिन तो दिन रात में रुक रुक – कर बिजली की कटौती से लोगों को नींद हराम हो गयी है।चहनिया,सुरतापुर व मारुफपुर विद्युत उप केन्द्र से बिजली कटौती व लो वोल्टेज से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बिजली कब आयेगी और कब जायेगी कोई समय सीमा निश्चित नहीं है। रात्रि में रुक- रुक कर कई बार कटौती से लोगो का हाल बेहाल है। बिजली कटौती से दैनिक दिनचर्या, पेयजल आपूर्ति व सिंचाई व्यवस्था चरमरा गई है। बिजली की अंधाधुंध कटौती से किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। इस समय धान की नर्सरी पानी की अभाव में सूखने के करार पर पहुंच रहा है। शासन प्रशासन के लाख दावे हवा हवाई हो गया है। जबकि सरकार द्वारा गांवों में 18घंटे बिजली की सप्लाई की जायेगी परन्तु धरातल पर मात्र सात से आठ घंटे विद्युत आपूर्ति किया जा रहा है । यह स्थिति कई दिनों से बनी हुई है। उमस भरी भीषण गर्मी में बिजली की दगाबाजी के चलते लोगों के रात की नींद व चैन छीन लिया । दिन और रात मिलाकर लगभग सात से आठ घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही हैं। ग्रामीणों व किसानों ने शासन प्रशासन से नियमित बिजली आपूर्ति कराये जाने की मांग किया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post