106 लीटर अवैध कच्ची शराब’ बरामद, चार गिरफ्तार

बहराइच। आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी कर 106 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। लगभग 200 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया व 7 के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी के आदेशों के क्रम मे मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम द्वारा जनपद क्षेत्र सदर, महसी, कैसरगंज, थाना कोतवाली देहात, हरदी, जरवलरोड, मोतीपुर और मुर्तिहा’ के सुख नदिया, आदिलपुर, अंगरौरा दुबहा, मोहन पीपरी, उदवापुर, तपेसिपाह, धोबियनपुरवा, जुमेरपुर, अड़गोड़वा, कतरनियापुरवा और धरमपुर बेझा में आबकारी निरीक्षक सदर, नानपारा, कैसरगंज और महसी द्वारा मय स्टाफ आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान ’लगभग 106 लीटर अवैध कच्ची शराब’ बरामद की गई। लगभग 200 किग्रा लहन नष्ट किया गया। कार्यवाही के दौरान 7 अभियोग पंजीकृत’ किये गए और 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।