
नाटिंघम। इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय काउंटी क्रिकेट की जगह आईपीएल को दिया है। बेयरस्टो ने यह भी कहा कि कई लोगों ने मुझसे कहा था कि आईपीएल की जगह पर काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए पर मेरा मानना था कि आईपीएल में दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शामिल होते हैं इसलिए इसमें खेलने से ज्यादा लाभ होगा क्योंकि यहां दबाव काफी ज्यादा होता है।बेयरस्टो बोले, हां, लोग कहते हैं कि यदि आप लाल गेंद के चार मैच खेले होते तो यह वाकई शानदार होता पर दुर्भाग्य से दुनिया भर में मौजूद शेड्यूलिंग के कारणवश ऐसा संभव नहीं हो पाता। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों के खिलाफ कुछ बेहतरीन प्रतियोगिताओं में खेलने में सक्षम हैं। इसलिए जब दबाव की स्थितियों की बात आती है, तो जितना अधिक आप उन दबाव की स्थितियों में अपने को बेहतर बनाये रखने में सक्षम होते हैं, उतना ही बेहतर होता है।