सफल बनाएं संचारी रोग नियंत्रण अभियान: डीएम

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए जनपद स्तरीय अंतरविभागीय बैठक संपन्न हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रभावी सुपर विजन से संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को सफल बनाएं। यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसलिए इसे प्राथमिकता से सभी सहयोगी विभाग मिलकर सफल बनाएं। कहा कि 1 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण, 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। दस्तक अभियान में आशा और आंगनबाड़ी मिलकर क्षय रोगियों को चिन्हित करने के साथ वेक्टर बोर्न डिजीज, मलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया, जेई के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि संचारी रोग के दृष्टिगत सफाई, फागिंग, जलभराव रोकने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए काम करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि अभियान में आंगनबाड़ी की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित कराएं। कहा कि यदि प्रिवेंशन सही होगा तो अस्पताल में बीमार लोगों की भीड़ कम होगी। निष्क्रिय आशाओं को चेतावनी जारी किया जाए।अभियान में आईसीडीएस, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, नगरीय निकाय, कृषि, पशु पालन, दिव्यांग, सूचना सहित 12 विभाग मिलकर काम करेंगे। बैठक में एडीएम कुंवर बहादुर सिंह, सीडीओ अमित आसेरी, सदर एसडीएम पूजा यादव, डीडीओ आरके त्रिपाठी, एसीएमओ डा. इम्तियाज अहमद, डा. आरके चैरिहा, डा. आरके आजाद, नोडल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला, सहायक जिला मलेरिया अधिकारी आरके सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आरके करवरिया, मलेरिया इंस्पेक्टर रोहित व्यास, जय शंकर गुप्ता, प्रगति चंदेल सहित सभी सहयोगी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।