अश्विन का कोरोना संक्रमण के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलना संदिग्ध

मुम्बई । टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना संक्रमित होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट में शायद ही खेल पायें। अश्विन संक्रमण के बाद से ही क्वारंटीन में हैं। अश्विन कोरोना प्रोटोकॉल के कारण ही अभी तक इंग्लैंड नहीं गये हैं। वहीं भारतीय टीम के अन्य सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गये हैं। संक्रमण के कारण अश्विन ठीक होने के बाद भी लीस्टरशॉयर के खिलाफ अभ्यास मैच तक लंदन नहीं पहुंच पायेंगे। वह पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। यह टेस्ट मैच पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हो पाया था। टीम इंडिया पिछले साल जब इंग्लैंड दौरे पर गई थी, उस समय भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी, लेकिन तब भारतीय खिलाड़ियों के संक्रमित होने के कारण सीरीज के 4 टेस्ट मैच ही खेले गए थे। टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है। अश्विन ने आईपीएल के 15वें सत्र में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेला था।