योग दिवस: भोर होते ही योग ध्यान में डूबा जनपद

चित्रकूट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व योग दिवस के अवसर पर सोनेपुर स्थित गणेश बाग परिसर में जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रामकृपाल सहित न्यायिक अधिकारी, कर्मचारियों व अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने योग दिवस मनाया। इस अवसर पर डीजे ने कहा कि योग व्यापक शब्द है। योग शरीर, आत्मा, चित्त को शुद्ध करने के लिए किया जाता है। भागदौड़ की जिंदगी में थोड़ा समय योग के लिए अवश्य निकालें। जिससे स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके। प्रधान न्यायाधीश ने योग को दिनचर्या में शामिल करने को प्रेरित किया।इस अवसर पर अपर जिला जज विनीत नारायण पांडेय, सीजेएम संजय कुमार, सिविल जज वसुंधरा शर्मा, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, एएसडीएम राजबहादुर, डीजीसी क्रिमिनल श्याम सुंदर मिश्र, रवि श्रीवास्तव, चंद्रभान सिंह, धीरेंद्र शर्मा, अनुराग जायसवाल आदि मौजूद रहे। योग ट्रेनर महेश श्रीवास का आभार प्रकट किया गया।