बहराइच। जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ वृहस्पतिवार को नगर क्षेत्र स्थित धार्मिक स्थलों व मदरसों इत्यादि का भ्रमण कर धर्मगुरूओं, मदरसों के प्रबन्धकों से भेंट कर जिले में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। डीएम व एसएसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ गुरूद्वारा पहुॅचकर गुरूग्रन्थ साहब के सम्मुख माथा टेका तथा मुख्यग्रंथी से भेंट कर जिले में सौहार्द बनाये रखने में सहयोग की अपील की। मुख्यग्रंथी द्वारा डीएम, एसएसपी व अन्य अधिकारियों को प्रसाद स्वरूप सरोपा भेंट किया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक मंदीप सिंह वालिया, परमिन्दर सिंह पम्म्मी, जसबीर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसके उपरान्त डीएम व एसएसपी ने सिद्धनाथ मन्दिर पहुॅचकर विधिवत पूजा अर्चना कर महामण्डलेश्वर रविगिरी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा जनपद में सौहार्द बनाये रखने में सहयोग की अपील की। तत्पश्चात डीएम व एसएसपी ने मदरसा नूरूलउलूम काज़ीपुरा, जामिया अशर्फिया मसूद-उल-उलूम छोटी तकिया व दारूल उलूम मिस्बाहिया सलारगंज का भ्रमण कर मदरसों के बच्चों से पठन-पाठन की जानकारी प्राप्त की। मदरसों के जिम्मेदारान कारी ज़ुबेर अहमद, रूमी मियॉ व मौलाना मोईनुद्दीन तथा मौके पर मौजूद डॉ. मोहम्मद ऑलम सरहदी, पूर्व अध्यक्ष न.पा.परि. बहराइच तेजे खॉ तथा अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजनों से जनपद में सौहार्द बनाये रखने में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post