डीएम ने योजनाओं की बिन्दुवार की समीक्षा

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में खाद्यान्न वितरण, पेंशन सत्यापन, पीएम किसान सम्मान निधि, चकबंदी कार्य, खनन कार्य, गौशाला, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे निर्माण, पर्यटन विभाग के निर्माण कार्य की पाक्षिक समीक्षा व गेहूं खरीद, पीएम निधि योजना, कोविड वैक्सीनेशन, पेयजल, अमृत सरोवर निर्माण कार्य, ईकेवाईसी केसीसी की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने शादी अनुदान के अंतर्गत उन्होंने कहा कि 10 जून 2022 को सामूहिक शादी कराया गया था। कार्यक्रम में सम्मिलित होने से वंचित जोड़ों का विवाह 17 जून को निर्धारित किया गया है। पेंशन योजना के अंतर्गत उन्होंने कहा कि सत्यापन कराकर ही पेंशन दें। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड का भी सत्यापन कराएं। चकबंदी में कहा कि समस्या का निस्तारण जल्द हो। उन्होंने कहा कि 77 गांव में चकबंदी का कार्य चल रहा है। जिसमें 12 को कब्जा दिलाने का लक्ष्य दिया गया है। कब्जा परिवर्तन कराएं। औपचारिकता नहंी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीब पट्टेदार पर विशेष ध्यान दें। इसमें साफ सुथरा कार्य कराकर खत्म कराएं। कोई नोटिफिकेशन नहीं रहनी चाहिए। सभी मुकदमों का निस्तारण कराएं। वैक्सीनेशन के अंतर्गत उन्होंने कहा कि इसमें और गति देने की आवश्यकता है। अभियान चलाकर मलिन बस्तियों में सैम्पलिग भी करा दिया जाये। गेहूं खरीद में कहा कि भुगतान समय से कराया जाए। गौशाला के अंतर्गत उन्होंने कहा कि अब पानी बरसने लगा है और गौवंश को गौशाला में कराएं। गोल्डन कार्ड अधिकाधिक बनवाए। इस अवसर पर सीडीओ अमित आसेरी, सीएमओ भूपेश द्विवेदी, एडीएम डूडा सत्यम मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाष चंद्र, डिप्टी आरंएमआ संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।