मिताली से मिली सहायता : यास्तिका

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने पूर्व कप्तान मिताली राज के बारे में कहा है कि उन्होंने मेरी काफी सहायता की थी। 21 वर्षीय यास्तिका ने साल 2021 में मिताली की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। यास्तिका ने कहा कि मिताली की सलाह और मार्गदर्शन से ही मेरा करियर आगे बढ़ा। मिताली ने इस माह खेल को अलविदा कह दिया था। यास्तिका ने कहा, ‘ मिताली मुझे प्रधानमंत्री कहकर बुलाती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं टीम बैठक में बहुत बात करती हूं और अपनी राय रखती हूं। मैं मिताली से उनके सोचने की प्रक्रिया और खेल के बारे में बहुत सवाल करती हूं। जब हम कॉफी पीने के लिए जाते हैं तब भी मैं बहुत बोलती हूं। हम दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है।’ यास्तिका ने 13 वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मैच खेले हैं। यास्तिका ने इस वर्ष न्यूजीलैंड में आयोजित विश्व कप में भी भाग लिया था। यास्तिका ने कहा कि जब मैंने इंडिया के लिए डेब्यू किया, उस समय मिताली ही टीम की कप्तान थीं। तब उन्होंने मेरी काफी मदद की। उनके संन्यास के फैसले से मैं दुखी हूं। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं। इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में मिताली के साथ अपनी साझेदारी को विशेष बताया।