चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बुधवार को वीएचएसएनडी खोह सेंटर का औचक निरीक्षण किया। कहा कि सबसे पहले संपूर्ण जांच कराने के बाद टीकाकरण कराएं। सरकार के पास संसाधनों का अभाव नहीं है। नियम के अनुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि बीपी, वजन, बल्ड, हेमोग्लोबिन, यूरिन आदि जांचें महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक कैंप में बुलाकर टीकाकरण करें। औपचारिकता न किया जाए। आयरन की गोली सभी को दें। किशोरियों को हर सेशन में बुलाएं। समय पर गर्भवती महिलाओं की देखभाल करें। जिससे कुपोषित बच्चे न पैदा हो। उन्होंने कहा कि यहां डस्टबिन भी लगाएं। कैंपों में योग दम्पति, गर्भवती महिला, धात्री माता, किशोरी बालिका, 0-5 वर्ष के बच्चे, दवाओं का वितरण, जांच, टीकाकरण, वजन, लाभार्थियों की काउंसलिंग, सैम-मैम बच्चों का चिन्हाकन कर उपचार, संदर्भन आदि किया जाता है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को केंद्रों पर बुला कर उपचार एवं टीकाकरण कराएं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, सीडीपीओ पीडी विश्वकर्मा, सीएचओ, आशा, आंगनबाड़ी आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post