सांसद, एसपी ने सरधुआ थाना का किया लोकार्पण

राजापुर (चित्रकूट)। तहसील क्षेत्र के सरधुआ गांव में नवीन थाने का सृजन किया गया है। जिसका लोकार्पण सांसद व पुलिस अधीक्षक ने बुधवार ने फीता काटकर किया। थाना अंतर्गत 42 गांव जोड़े गए हैं।सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। भयमुक्त समाज की स्थापना करना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। राजापुर थाना क्षेत्र का क्षेत्रफल काफी बड़ा होने के चलते अपराध पर शिकंजा कसने में काफी देर हो जाती थी। जिससे अपराधियों के हौसले बुलन्द रहते थे। ऐसे में जनप्रतिनिधियों और आला अधिकारियों के सहयोग से नवीन सरधुआ थाना बन जाने से अपराध व अपराधियों में कमी आएगी। क्षेत्रवासियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण शीघ्र हो सकेगा। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि राजापुर थाने से सरधुआ, लमियारी, कुचैली, बीरधुमाई सुरकी, बिलास, चिल्लीमल, चाँदी, तीरधुमाई गंगू, नैनी, धौरहरा, गुरगौला, बिहरवां, बक्टा खुर्द, अमवा खुर्द, हस्ता, देवारी, सुरवल, बरद्वारा, अतरौली माफी, भदेहदू, खोंपा, सिकरी सालिस, अर्की, सुरसेन 24 गांव राजापुर थाने से काट कर सरधुआ थाने में जोड़े गए हैं। पिलखिनी, दरसेड़ा, बसहर, ममसी, गड़ौली, बसन्तपुर, रामपुर, अगरहुड़ा, नहरा, भानपुर, रैपुरवा, सिधौली, ब्यौहरा, अरछा बरेठी, औदहा, मिर्जापुर, हरीसनपुर, पनौटी गाँव को पहाड़ी थाना से काट कर सरधुआ थाने में सम्बद्ध किया गया है। जिससे ग्रामीणों की शिकायतों का निस्तारण समय से किया जा सके और कम समय में घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करेगी। नजदीक थाना होने से अपराधियों में खौफ बना रहेगा। इस मौके पर एएसपी शैलेन्द्र राय, सीओ राजापुर एसपी सोनकर, प्रभारी निरीक्षक राजापुर दीपेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी गुलाब त्रिपाठी, थानाध्यक्ष सरधुआ प्रवीण कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, राजकुमार त्रिपाठी, पूर्व प्रधान ऋषिकेश सिंह, प्रधान सरधुआ कमलेश प्रजापति, कमलेश कुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह, हर्ष सिंह, चतुर सिंह, धनन्जय सिंह, अमरदीप सिंह, गुड्डू त्रिपाठी आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।