कूड़ा कलेक्शन के नाम पर नपा पर अवैध वसूली का लगाया आरोप,सौंपा ज्ञापन

बांदा/अतर्रा।डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर सभासदों के विरोध के बाद अब आम लोगों में भी इसको लेकर आक्रोश पनपने लगा है। बुधवार को कस्बे के कुछ मोहल्लों के लोग तहसील पहुंचे और प्रदर्शन किया। मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर कूड़ा कलेक्शन के नाम पर अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया।नगर पालिका परिषद द्वारा व्यावसायिक व आवासीय क्षेत्र से डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने की निविदा दिसंबर माह में हुई थी। निविदा के विरोध में पालिका की जनवरी माह में आयोजित बोर्ड बैठक में दो तिहाई सभासदों ने विरोध दर्ज कराया था। जिसके बाद निविदा को स्थगित कर दिया था। एक पखवारा से पालिका प्रशासन ने दोबारा डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने की निविदा लागू कर दी। ठेकेदार के कर्मचारी व्यावसायिक में 120 व आवासीय घरों में 60 रुपये प्रतिमाह की रसीद काट रहे हैं। आरोप है कि रसीद न कटवाने वाले लोगों से अभद्रता व मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी जाती है।छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष विवेकबिन्दु तिवारी की अगुवाई में विभिन्न मोहल्लों के लोग तहसील पहुंचे। प्रकाश त्रिवेदी, रमाकांत अवस्थी, विनय मिश्रा, राकेश कुशवाहा, चंद्रपाल कुशवाहा, कृष्ण बिहारी शिवहरे समेत अन्य लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन एसडीएम लाल सिंह यादव को सौंपावहीं एस डी एम अतर्रा लाल सिंह यादव ने ईओ को पत्रावली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यदि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में गलत तरीके से वसूली की जा रही है। तो दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।