नई दिल्ली । आगामी 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। चुनाव से पहले टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी विपक्ष को एकजुट करने में जुटी हैं। बुधवार को होने वाली बैठक के लिए कांग्रेस और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की हामी के बाद ममता बनर्जी एनसीपी प्रमुख शरद पवार को मनाने के लिए उनके घर पहुंचीं। हालांकि आधिकारिक तौर पर दोनों शीर्ष नेताओं की मुलाकात औपचारिक बताई जा रही है लेकिन, सूत्रों की मानें तो राष्ट्रपति की दौड़ से खुद को बाहर करने वाले पवार को मनाने के लिए ममता खुद उनके घर पहुंची हैं। 24 जुलाई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। देश के नए महामहिम के लिए चुनाव 18 जुलाई को होना है। इस बार एनडीए के पास राष्ट्रपति चुनाव के लिए बहुमत की कमी है। पिछली बार साल 2017 के इलेक्शन में तेलंगाना सीएम केसीआर और आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने एनडीए उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया था लेकिन, इस बार समीकरण थोड़ा अलग हैं। कारण है केसीआर। केसीआर मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को मजबूत करने की बात कर चुके हैं। ऐसे में इस बार विपक्ष के पास राष्ट्रपति चुनाव में अहम भूमिका निभाने का बड़ा मौका है। इस कड़ी में ममता बनर्जी ने पत्र लिखकर कांग्रेस को विपक्षी नेताओं की बैठक के लिए आमंत्रित किया था, जिसे कांग्रेस ने मंजूर कर दिया है। खबर है कि कांग्रेस प्रतिनिधि के तौर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरजेवाला बैठक में शामिल होंगे। कांग्रेस के अलावा आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। बैठक में विपक्षी नेताओं के जुटने के क्रम में सीपीआई (एम) के सांसद एलाराम करीम और सीपीएल सांसद बिनॉय विश्वम (सीपीआई) भी कल दिल्ली में विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post