सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर 14 जून को अमृत योग सप्ताह का शुभारंभ किये जाने हेतु अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर 14 जून को अमृत योग सप्ताह का शुभारंभ जनपद मुख्यालय, तहसील, ब्लाक व ग्राम पंचायतों में किया जायेगा, जिसमें सांसद, विधायक व अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगें, अमृत योग सप्ताह 14 से 20 जून,2022 तक चलेगा एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून,2022 को तियरा स्टेडियम में भव्य योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। प्रधानमंत्री जी की मंशा को ध्यान में रखते हुए ‘‘वशुधैव कुटुम्बकम‘‘ की भावना को मजबूती प्रदान करने व मानव कल्याण के उद्देश्य से इस बार सभी गांवों में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों को अमृत योग सप्ताह एवं आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम मंें आवश्यक रूप से सम्मिलित किया जायेगा, इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। कार्यक्रम में आने वाले योगाभ्यासियों द्वारा अपने घर से सदस्यों एवं अन्य को भी योग करने हेेतु प्रेरित किया जाये। अमृत योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना फोटो, आयुष कवच ऐप अथवा ीजजचरूध्ध्ंलनेीाांअंबीण्बवउ पर सामूहिक अथवा व्यक्तिगत रूप से संख्या के साथ अपलोड करें। इस कार्यक्रम में विविध संस्थानों के प्रशिक्षित योग ट्रेनर के सहयोग से सामूहिक आयोजनों का कार्यक्रम किया जायेगा। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0एस0 ठाकुर, पी0डी0 आर0एस0 मौर्या, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डाॅ0 राजेश सिंह चन्देल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post