जौनपुर । संस्था द मेंटर्स एकेडमी द्वारा कक्षा 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए एक सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें बलिया जिले के निवासी डॉ0 जलज उपाध्याय द्वारा बच्चों को आईआईटी जेईई की तैयारी के लिए गाइडेंस दिया गया। डॉ0 जलज आईआईटी बीएचयू के छात्र रहे हैं। उसके बाद उन्होंने कनाडा की वाटरलू यूनिवर्सिटी से डै एवम पी एच डी तथा अमेरिका से पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च की। डॉ0 जलज एप्पल में रिसर्च में भी काम कर चुके हैं तथा अभी वे वहां के विख्यात विश्वविद्यालय रूटगर्स में प्रोफेसर पद पर नियुक्त हैं। सेमिनार में बच्चों को आईआईटी जेईई की तैयारी से लेकर आगे भविष्य में टेक्नोलॉजी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवेश के बारे में चर्चा की गई। करीब 50 बच्चों ने यह सेमिनार अटेंड किया। बच्चों में गजब का जोश देखने को मिला। संस्था के डायरेक्टर वीरेश विक्रम सिंह ने बताया कि जौनपुर में बहुत टैलेंट है लेकिन सही दिशा के अभाव में बच्चे तथा अभिभावक अपनी सक्षमता को पूरा उपयोग नहीं कर पा रहे। वीरेश भी आईआईटी बीएचयू में कंप्यूटर साइंस में गोल्ड मेडलिस्ट रहें हैं तथा यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा द्वारा रक्षा मंत्रालय में सहायक निदेशक के पद पर पदस्थ थे। अपने शहर के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर वीरेश सर सिविल सेवा से इस्तीफा दे चुके हैं तथा बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए द मेंटर्स एकेडमी संस्था चला रहे हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post